मौत के मुंह से निकला समुद्र में डूबने वाला लड़का

 08 Sep 2020  743

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जाको रखे साइयां मार सके ना कोय जैसी कहावत वेल्स के समुद्री तट पर चरितार्थ होते देखी गई. वेल्स के समुद्री तट पर एक 17 वर्षीय लड़का डूब रहा था, लेकिन उसने ऐन मौके पर ऐसी होशियारी दिखाई कि उसकी जान बच गई. वेल्स के अधिकारियों ने इस घटना का ऑडियो और वीडियो जारी किया है. वीडियो में डूबते हुए वह 17 वर्षीय लड़का मदद मांग रहा है. खबरों के मुताबिक़ 17 साल का लड़का अल्फी ग्वेनेड के तट पर पैडलबोर्डिंग कर रहा था. वह 10 अगस्त को अपने बोर्ड से अलग हो गया था.हालांकि उसने एक होशियारी यह की कि पैडलबोर्ड से गिरने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन एक वॉटरप्रूभ पाउच में डाल लिया था. इसी कदम के कारण उसकी जान बच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने पानी में डूबते समय मदद के लिए कॉल किया. इसके बाद उसका रेस्क्यू ऑपरेशन कर लिया जाता है और उसकी जान बच जाती है. लड़का डूबते हुए ऑपरेटर को कहता सुनाई दे रहा है कि वह डूब रहा है. वह कहता दिख रहा है कि समुद्र तट से 400 मीटर दूर उसे नहीं पता कि वह कहां है. ऑपरेटर ने जब उससे पूछा कि क्या वह पैडलबोर्ड अथवा कश्ती पर है? तो जवाब में उसने कहा कि वह पैडलबोर्ड पर है, लेकिन अभी डूब रहा है. इसके बाद ऑपरेटर की तरफ से उसे न घबराने और जागते रहने की सलाह दी गई. इसके बाद  कोस्टगार्ड ने बचाव अभियान शुरू किया. उसकी खोज के लिए कोस्टगार्ड ने एक हेलिकॉप्टर भेजा. बचाव दल ने उसे 40 मिनट में ढूंढ लिया, और उसे एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया. इसे कहते हैं हैं मौत के मुंह से सही सलामत निकलना।