सेल्फी लेने में अमेरिका में गई भारतीय युवती की जान

 14 Sep 2020  675

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक तरफ हम विकास की बातों और उसकी सफलता से गर्वित होते हैं तो दूसरी तरफ सेल्फी के चक्कर में लोगों की जान जाने की बात भी सुनते हैं. सेल्फी लेने के चक्कर में अमेरिका में एक तेलुगु युवती की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कृष्णा जिले के गुड्लावल्लेरु निवासी पोलवरपु लक्ष्मण राव-अरुणा दंपत्ति की 27 वर्षीय दूसरी बेटी कमला इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद हायर स्टडीज के लिए अमेरिका चली गई। वहां एमएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद कमला कोलंबिया में नौकरी करते हुए ओहयो स्थित मेफील्ड हाइट्स में रह रही थी। परंतु वीकेंड होने से शनिवार को अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ अट्लांटा के निकट एक झरने के पास गई थी। वहां सेल्फी लेने के चक्कर में दुर्घटनावश फिसल कर झील में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।  घटना की खबर मिलने के बाद कमला के पैतृक गांव में मातम का माहौल छा गया है। कमला के शव को स्वदेश लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि इस तरह की अनेक घटनाओं के सामने आने के बावजूद भी सेल्फी लेने की दिशा में कोई सार्थक कमी नहीं आई है.