बिल गेट्स को कोरोना वैक्सीन पर भारत से उम्मीद

 15 Sep 2020  599

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त और परेशान है. ऐसे में अनेक देश वैक्सीन की बात कर रहे हैं. मगर माइक्रोसॉफ्ट के मालिक और दुनिया के दूसरे अमीर शख्‍स बिल गेट्स को कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत से बड़ी उम्मीदें हैं। बिल गेट्स की मानें तो मार्च 2021 से पहले तक कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो जाएगा। ऐसी स्थिति में उत्पादन के मामले में भारत की अहम भूमिका होगी। गेट्स के मुताबिक वैक्सीन के सबसे अधिक डोज भारत में ही तैयार होने की उम्मीदें हैं। बिल गेट्स ने उम्मीद जताई कि भारत में उत्पादन होने वाली वैक्सीन का बड़ा हिस्सा विकसित जबकि बाकी का हिस्सा विकासशील देशों को प्राप्त होगा। बिल गेट्स ने साफ कहा कि कोरोना वैक्सीन उत्पादन मामले में भारत की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। भले कोई भी देश वैक्सीन की ट्रायल पूरी करे। उत्पादन के लिहाज से भारत ही मुफीद जगह है। बिल गेट्स ने उम्मीद जाहिर की कि जल्दी ही दुनिया को कोरोना वायरस के लिए मुकम्मल वैक्सीन हासिल हो पाएगा। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कोरोना वैक्‍सीन के व्यापक उत्पादन को लेकर दुनियाभर की एजेंसियां भारत सरकार के संपर्क में है। बिल गेट्स व्यक्तिगत तौर पर कोरोना वैक्सीन के भारत में उत्पादन के पक्षधर हैं। बिल गेट्स फाउंडेशन कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहा है। बिल गेट्स ने कोरोना वैक्सीन के सिर्फ अमीर देशों को मुहैया कराये जाने की मुखालफत की। उनके मुताबिक अगर विकासशील देशों को तवज्जो नहीं दी गई तो बड़ी संख्या में मौतें होंगी और कोरोना की लड़ाई में ये सबसे बड़ी विफलता साबित हो सकती है। बहरहाल, भारत से जिस तरह दुनिया को उम्मीद है कि वैक्सीन में तेज़ी आएगी वहीं इस उम्मीद पर बिल गेट्स ने मुहर लगाने का काम किया है.