डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की साजिश

 20 Sep 2020  580

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अमेरिका में निकट भविष्य में ही राष्ट्रपति चुनाव होनेवाले हैं. उसके पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की साजिश का खुलासा हुआ है। दरअसल अधिकारियों ने एक संदिग्ध पैकेट की जांच में जहर मिलने की पुष्टि की है। पैकेट में रिसिन नाम के खतरनाक जहर होने की बात पता चली है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने  जांच अभी जारी रखी है। माना जा रहा है कि ये पैकेट कनाडा से भेजा गया है। ट्रंप के दुश्मनों ने गहरी चाल चली थी। पार्सल के जरिए जो पैकेट भेजा गया था। उसके भीतर रेसिन नाम का जहर मिला दिया गया था। अमूमन अमेरिकन व्हाइट हाउस में जाने वाले हर पार्सल और मेल की गहन जांच होती है। रिसिन बेहद घातक तत्व होता है जिसे कास्टर बीन्स से निकाला जाता है। ट्रंप के खिलाफ इस्तेमाल किये गए रिसिन का उपयोग आतंकवादी हमले में भी किया जाता रहा है। लिहाजा इस साजिश को अमेरिकी एजेंसियां हल्के में नहीं लेना चाहती हैं। रिसिन को पाउडर, धुंध, गोली या एसिड के तौर पर हमले के लिए किया जाता है। अगर किसी भी तरीके से रिसिन का कुछ अंश भी शरीर के भीतर पहुंच जाता है तो काफी जलन होती है। इससे शख्स की मौत भी हो सकती है। द फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और प्रतिष्ठित अमेरिकी सीक्रेट सर्विस मामले की जांच में जुटी है। अमेरिकी पोस्टल इंस्पेक्शन सर्विस भी जांच में सहयोग कर रही है। फिलहाल राष्ट्रपति की सुरक्षा में और इजाफा किया गया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की ये अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है। इस बीच मामले के तार कनाडा से जुड़े होने के चलते कनाडाई एजेंसियां भी हरकत में है। कनाडा सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वो अमेरिका को इस मामले में सहयोग कर रही है। उम्मीद है अमेरिका जल्द ही इस साजिश से जुड़े लोगों तक पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रर्वाई करेगा.