गोल्ड मेडल से नवाज़ा गया बहादुर चूहा

 26 Sep 2020  891

संवाददाता/in24 न्यूज़।
चूहा से जो लोग परेशान होते हैं और उसे कुछ नहीं समझते उनके लिए एक ख़ास चूहे ने मिसाल पेश की है. दुनियाभर में एक चूहे की जमकर तारीफ हो रही है. इस चूहे ने ऐसा कारनामा किया है कि इसे बहादुरी के गोल्ड मेडल से नवाजा गया है. न्यूज एजेंसी रायटर्स ने इसका एक वीडियो अपने ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. रायटर्स ने इसके साथ कैप्शन लिखा कि जीवन बचाने वाले गोल्ड मेडलिस्ट चूहे से मिलिए. यह चूहा ब्रिटेन का है. इस चूहे को लोगों की जान बचाने के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा दिया गया है. ब्रिटेन की वेटरिनरी चैरिटी करने वाली संस्था पीडीएसए ने इस चूहे को उसकी बहादुरी तथा उसके कर्तव्य के प्रति समर्पण को लेकर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है. चूहे का नाम मगावा बताया गया है. दरअसल इस दक्षिण अफ्रीकी चूहे मगावा ने कंबोडिया में 39 बारूदी सुरंगों और 28 विस्फोटकों का पता लगाया है. यह चूहा बेल्जियम में पंजीकृत चैरिटी संस्था एपीओपीओ द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.  सबसे खास बात यह है कि मगावा इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला दुनिया का पहला चूहा है. मगावा को हीरो रैट का खिताब भी दिया गया है. उसने अभी तक के अपने सात वर्ष के कार्यकाल में 39 लैंडमाइंस का पता लगाया है और उन्हें नष्ट भी किया है. बता दें कि इस अवार्ड से अब तक अलग-अलग कुल 30 जानवरों को सम्मानित किया जा चुका है. ऐसे में कहा जा सकता है जो लोग चूहे को बिलकुल भाव नहीं देते अब उनकी सोच में इस चूहे के कारनामे से बदलाव आ सकती है.