हर 250वां व्यक्ति कोरोना की चपेट में
28 Sep 2020
601
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया कोरोना की जानलेवा महामारी से जूझ रही है. वैश्विक कोरोना वायरस के मामलों ने सोमवार को 3.3 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. एक विश्लेषण ने संकेत दिया कि पृथ्वी पर दुनिया का हर 250वां व्यक्ति अब घातक कोरोना वायरस की चपेट में है. वर्तमान विश्व जनसंख्या सितंबर 2020 तक 7.8 बिलियन है. यह डेटा वर्ल्डमीटर द्वारा हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के सबसे हालिया अनुमानों के अनुसार आधारित है. टास समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि पिछले सात दिनों में 37,000 मौतें कोरोना से हुई हैं, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 9,83,000 पहुंच गया है. डब्लूएचओ ने यह भी चेतावनी दी है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस की मौतों का आंकड़ा 20 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है. 28 सितंबर को वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 33 मिलियन थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़: कर 997,000 से अधिक हो गई. वर्तमान में कोरोन वायरस मामलों की कुल संख्या 33,081,725 है और मौतों की संख्या 997,777 हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के डेटा से पता चलता है कि सीएसएसई के अनुसार अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक 7,115,338 मामलों और 204,758 मौतों वाला देश है. इसके बाद भारत 6, 074,702 मामलों के साथ भारत का स्थान है. भारत में देश की मौत का आंकड़ा 95,542 हो गया है. हालांकि देश में 50 लाख से अधिक लोग रिकवर हुए है. रिकवरी रेट 82 फीसदी से अधिक है. पिछले 24 घटों में देशभर में कुल 82,170 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60.74 लाख हो गई है. भारत में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है और हर रोज 1000 से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. बता दें कि अबतक इस बीमारी से लड़नेवाला विश्वसनीय वैक्सीन दुनिया के सामने नहीं आ पाया है.