चीन के एक रेस्टोरेंट में इशारे से मिलता है खाना
28 Sep 2020
825
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस दुनिया में खाने पीने वाले व्यंजनों की भरमार है. खाने के शौकीन अपनी इच्छा पूरी करने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं. लोग अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट तक फाइनल करके रख लेते हैं. दुनियाभर में खाने के शौकीन लोग अक्सर रेस्टोरेंट या फिर महंगे-महंगे होटल में जाते हैं, जहां उन्हें मनपसंद खाना मिल जाता है. खाने के लिए उन्हें पहले ऑर्डर देना होता है उसके बाद कुछ देर में ऑर्डर सामने पहुंच जाता है. अब बात एक ऐसे रेस्टोरेंट की जहां ऑर्डर बोलकर नहीं, बल्कि इशारों में दिया जाता है. इसके अलावा कहीं तो जेल की तरह बने रेस्टोरेंट में लोगों को खाना खिलाने का अनोखा तरीका अपनाया गया है. कहीं पेड़ों पर और यहां तक कि पानी के अंदर भी रेस्टोरेंट बनाया गया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे, जहां बोल कर नहीं बल्कि इशारों से ही खाने का ऑर्डर दिया जाता है. दरअसल, यह अजीबोगरीब रेस्टोरेंट चीन के ग्वांगझू में है. जिसे साइलेंट कैफे नाम दिया गया है. दुनिया की मशहूर फूड चेन कंपनी स्टारबक्स इस रेस्टोरेंट का संचालन करती है. इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि यहां आने वाले ग्राहकों को बिना बोले अपना ऑर्डर देना पड़ता है. यानी जब की किसी ग्राहक को कुछ भी मंगाना होता है तो वह बिना बोले इशारों में खाने का ऑर्डर देता है. जिसके लिए वह अपने हाथ के इशारे से मेन्यू कार्ड के नंबर को बताता और उसके ऑर्डर उसके पास पहुंच जाता है. यहां ऐसी भी सुविधा दी गई है कि अगर कोई ऐसी बात ग्राहक कर्मचारियों को नहीं समझा पाते हैं, तो उसे एक नोटपैड पर लिखकर दे सकते हैं. इस रेस्टोरेंट में ग्राहक और कर्मचारियों के बीच डिजिटल संचार की भी व्यवस्था की गई है. आज के दौर में जहां हर किस्म के व्यंजन उपलब्ध हैं वहीं चीन के इस रेस्टोरेंट में इस अनोखे अंदाज़ की चर्चा बढ़-चढ़कर हो रही है.