कोरोना ने ली अबतक दुनिया के दस लाख लोगों की जान

 29 Sep 2020  623

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना का आतंक बरकरार है. इस जानलेवा बिम्मरि कोरोना की चपेट में आकर दुनिया के करीब दस लाख लोगों की जान चली गई है. पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने दुनियाभरके 213 देशों को अपनी चपेट में ले लिया. पूरी दुनिया के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन विकसित करने में लगे हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल पाई है. दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण से अब तक दस लाख 6 हजार 344 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 46 हजार 662 हो गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक दुनियाभर में दो करोड़ 48 लाख 76 हजार 169 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी 76 लाख 64 हजार 149 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख 33 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. भारत समेत दुनिया के चार देशों में कोरोना ने सबसे अधिक तांडव मचाया है. इन चारों देशों कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या का करीब दो तिहाई लोग इन्हीं देशों में संक्रमित हुए हैं. सबसे ज्यादा लोग अमेरिका में कोरोना संक्रमित हुए हैं. जहां अब तक 73 लाख 61 हजार 611 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से दो लाख 9 हजार 808 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 46 लाख 9 हजार 636 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी 25 लाख 42 हजार 167 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 37,418 नए मामले सामने आए हैं और और 355 लोगों की जान गई है. अमेरिका के बाद भारत में सबसे बुरे हालात हैं. यहां अब तक 61 लाख 43 हजार 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 96 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 50 लाख 98 हजार 573 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. बावजूद इसके कोरोना का खौफ लगातार बना हुआ है.