कोरोना की चपेट में आए ट्रंप की हालत में सुधार
04 Oct 2020
657
संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना की चपेट में इनदिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. राष्ट्रपति ट्रंप को इलाज के लिए एक सैन्य अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है. सैन्य अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. जहां वह अच्छे मूड में हैं और अब बुखार से भी मुक्त हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंट के दौरान ट्रंप के कुछ अहम संकेत बहुत चिंताजनक थे और अगले 48 घंटे उनकी देखभाल की दृष्टि से अहम होंगे. अमेरिकी सेना के कर्नल सीन डूली ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और उन्हें सांस लेने में या चलने-फिरने में कोई परेशानी नहीं है. सीएनएन के मुताबिक, डूली ने राष्ट्रपति की तबीयत के बारे में जानकारी दी और कहा कि, "वह बहुत ही अच्छे मूड में हैं. हम कोरोना वायरस संक्रमण से या उन्हें बेहतर बनाने के लिए उन पर किए जा रहे उपचार से किसी जटिलताओं के सामने आने के सबूत उन पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं. दूसरी तरफ ट्रंप के शुभचिंतक उनके शीघ्र कोरोनामुक्त होने की कामना कर रहे हैं.