कोरोना को मात देकर व्हाइट हाउस लौटे राष्ट्रपति ट्रंप

 06 Oct 2020  631

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
कोरोना को मात देकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलिट्री अस्पताल में 72 घंटे तक इलाज कराने के बाद आखिरकार व्हाइट हाउस लौट आए हैं, इस बीमारी के कारण उनके चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार जो सुस्त हुई थी, उसे फिर से तेज करने को लेकर राष्ट्रपति बेसब्र हैं। वाशिंगटन में वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर से निकलकर वह एक वाहन की ओर बढ़े जो उन्हें व्हाइट हाउस जाने के लिए मरीन वन हेलीकॉप्टर में ले गया। ट्रंप को भले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन आधिकारिक आवास पर उनका इलाज चलता रहेगा। उनके निजी चिकित्सक शॉन कॉनले ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए निर्धारित सभी मानकों को पूरा किया है। अस्पताल से निकलने पर ट्रंप ने पत्रकारों के पूछे सवालों के जवाब नहीं दिए। लेकिन सुबह एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वास्तव में अच्छा लग रहा है। कोविड से नहीं डरें। इसे अपने जीवन पर हावी मत होने दें। हमने ट्रंप प्रशासन के तहत वास्तव में कुछ बेहतरीन जानकारी और दवाईयां विकसित की हैं। 20 साल पहले की तुलना में मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। व्हाइट हाउस में, उन्होंने बालकनी की ओर कदम बढ़ाया और मास्क हटाकर हेलीकाप्टर चालक दल को सैल्यूट किया। बहरहाल ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ होकर अपना पूरा ध्यान चुनाव पर लगनेवाले हैं.