केंद्र सरकार की कड़ी पहल के बाद लीबिया में अपहृत सात भारतीय रिहा

 12 Oct 2020  565
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

भारत सरकार के कड़े एक्शन के बाद लीबिया में पिछले महीने अगवा किए गए सातों भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है. ट्यूनीशिया में भारत के राजदूत ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी है. इन सातों भारतीय नागिरकों का लीबिया के अश्शरीफ से 14 सितंबर को अपहरण कर लिया गया था. ये सातों नागरिक उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, और गुजरात के रहने वाले हैं. बता दें कि लीबिया में भारतीय दूतावास नहीं है. इसलिए ट्यूनीशिया में स्थित भारतीय मिशन ही लीबिया में भारतीयों के लिए काम करता है. गुरुवार को भारत ने इस बात की पुष्टि की थी कि पिछले महीने लीबिया में उसके सात नागरिकों का अपहरण कर लिया गया था. जिनकी रिहाई के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि अपहृत श्रमिक सुरक्षित हैं और ट्यूनीशिया में भारतीय मिशन उन्हें मुक्त करने के प्रयासों के लिए लीबिया सरकार के संपर्क में है. इस रिहाई से इनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली है.