अबतक दुनियाभर में कोरोना ने ली दस लाख से ज्यादा लोगों की जान

 12 Oct 2020  563

संवाददाता/in24 न्यूज़.
 संकट अबतक अपनी चपेट में लोगों को लेने का क्रम जारी रखा है. दुनिया के कई देश कोरोना की वैक्सीन विकसित करने में लगे हुए हैं लेकिन कामयाबी पूरी तरह से नहीं मिली है. करीब साढ़े नौ महीने बीत जाने के बाद भी कोरोना का कहर कम होने के बजाए तेजी से बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में अब तक तीन करोड़ 77 लाख 40 हजार 227 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से दस लाख 81 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो करोड़ 83 लाख 46 लाख 455 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 83 लाख 12 हजार 364 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख 80 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 4000 लोगों की जान गई है. कोरोना के सबसे अधिक मामले अमेरिका में सामने आए है. जहां अब तक 79 लाख 91 हजार 998 लोग कोरोन पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से दो लाख 19 हजार 695 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 51 लाख 28 हजार 162 लोग रिकवर हो चुके हैं. लेकिन यहां अभी भी 26 लाख 44 हजार 141 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. भारत में अभी भी 8 लाख 63 हजार 689 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 67,757 नए मामले सामने आए हैं और 813 लोगों की मौत हुई हैै. कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मार उनलोगों पर पड़ी है जो बेरोजगार हो गए.