ब्रिटिश गायिका ने दुबई की सड़कों पर गाया दमदम मस्त कलंदर
13 Oct 2020
725
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय गीतों का कितना प्रभाव है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दुबई की सड़कों पर ब्रटिश सिंगर ने दमदम मस्त कलंदर गाया। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक ब्रिटिश सिंगर दुबई की सड़कों पर भारतीय गाना दमादम मस्त कलंदर गाते हुए नजर आ रही हैं. लेफ्टिनेंट जनरल ने इस वीडियो को 11 अक्टूबर को शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. ब्रिटिश सिंगर ने इस गाने को शानदार अंदाज में दुबई की सड़कों पर साल 2017 में गाया था. उन्होंने दमादम मस्त कलंदर सूफी क्लासिकल सॉन्ग गाया. साल 2017 का यह पुराना वीडियो अब फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. दुबई के स्ट्रीट पर इस गाने को काफी पसंद किया गया था. 2017 की इस क्लिप को लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि सूफ़ियाना कलाम दमा दम मस्त कलंदर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर. ब्रिटिश सिंगर तान्या वेल यह गाने गाते हुए दिख रही हैं. तब उनकी आवाज को पूरी दुनिया ने काफी सुना था. इस वीडियो में उनके गाए गाने को सुनकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में वेल और उनकी एक साथी दुबई की सड़क पर इस गाने को गा रही हैं. इस दौरान उनके पास ही एक शख्स गिटार भी बजाता दिख रहा है. जब दोनों ये गाना गा रही होती हैं तो उनके गाने को सुनकर काफी लोग वहां खड़े हो जाते हैं. वीडियो को पिछले दो दिनों में लगभग 32 हजार लोगों ने देखा है. गाने को तीन हजार के लगभग लाइक्स मिले हैं. हजारों लोगों ने इस गाने पर कमेंट किया है. एक यूजर ने गाना सुनकर लिखा कि दिल जीत लिया इन्होंने। गौरतलब है कि भारतीय संगीत में विविधता का खज़ाना है इसलिए इससे प्रभावित होना किसी के लिए भी स्वाभाविक है.