कोरोना से ठीक हुए ट्रंप ने मास्क उतारकर लोगों पर फेंका

 15 Oct 2020  551

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की चपेट से बाहर आते ही अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के हाव भाव में बदलाव देखा गया है. अभी तीन दिन पहले ही ट्रंप कोरोना वायरस से उबरकर वापस लौटे हैं. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कैंपेनिंग शुरू कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिलवेनिया स्थित जॉन मुर्था जॉन्‍सटाउन के कैंब्रिया काउंटी एयरपोर्ट पर एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक ऐसी हरकत की, जिसकी पूरी दुनियाभर में आलोचना हो रही है. रैली संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चेहरे पर लगे मास्‍क को उतारकर समर्थकों की तरफ उछाल दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है. वह ऐसा करते हुए कैमरे में कैद हो गए. डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्‍क लगाने के पक्ष में शुरू से ही नहीं रहे हैं. उन्‍होंने कई बार मास्‍क को लेकर टिप्‍पणी की है और इसकी आलोचना की है. लेकिन जब एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना के कहर को झेल रही है और खुद अमेरिका में भी लोगों का कोरोना से बुरा हाल है. तब वहां के राष्ट्रपति की तरफ से ये हरकत उनकी बेपरवाही को बयान करता है. बता दें कि ट्रंप फिलहाल हर तरह से लोगों को अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं क्योंकि जल्द ही चुनाव होने वाले हैं.