कोरोना से दुनिया में करीब 11.14 लाख से ज्यादा की मौत

 18 Oct 2020  635

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर में कोरोना महामारी का तांडव लगातार जारी है. अब तक दुनियाभर में करीब चार करोड़ लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 11 लाख 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 करोड़ 98 लाख 84 हजार से ज्यादा मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 89 लाक 46 हजार से ज्यादा लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.  सबसे अधिक मामले और मौतें अमेरिका में हुई हैं. यहां अब तक 83 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से दो लाख 24 हजार 282 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में अब तक 74 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में अब तक 52 लाख 24 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 54,232 मामले आए हैं तो वहीं भारत में ये संख्या 62,092 रही है. वही ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान 22,792 नए मामले सामने आए हैं. फ्रांस में कोरोना का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है, यहां बीते 24 घंटों के दौरान 32,427 नए मामले सामने  आए हैं. इसी के साथ यहां अब तक 867,197 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 33,392 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा यूरोप के कुछ देशों में एक बार फिर से कोरोना के नए केस सामने आने लगे हैं. जिसके चलते कई देशों में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. लंदन में रहने वाले लोगों को दूसरे लोगों के घर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. जिस तरह उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना से अब छुटकारा मिलेगा उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अभी भी कोरोना का संकट बरकरार है और ऐसे में सावधानी बेहद ज़रूरी है.