पाकिस्तान में बने गृहयुद्ध के हालात

 21 Oct 2020  721

संवाददाता/in24 न्यूज़
नापाक पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात बनते नज़र आ रहे हैं। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के खिलाफ लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है. विपक्ष लगातार जनसभाएं कर लोगों को इमरान सरकार के खिलाफ लामबंध कर रहा है. बीते दिनों ही कराची में विपक्ष ने एक महारैली का आयोजन किया था. इसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. इस रैली के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद काफी बवाल हुआ. हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई लेकिन पाकिस्तान में कैप्टन(रिटायर) सफदर की गिरफ्तारी के बाद जो बवाल चालू हुआ वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, मोहम्मद सफदर की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी मरियम नवाज़ ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके होटल में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ की गई थी और उसके बाद सफदर को लेकर जाया गया. सफदर की गिरफ्तारी के बाद पीएमएल-एन नेता और सिंध के पूर्व गवर्नर मुहम्मद जुबैर का एक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैला गया. इस ऑडियों में जुबैर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सिंध पुलिस महानिरीक्षक का अपहरण कर लिया गया था और मरियम के पति सफदर और 200 अन्य लोगों के खिलाफ जबरन एफआईआर दर्ज करने के लिए मजबूर किया गया था. बता दें कि पाकिस्तान अपने ही घर में घिर चुका है।