कराची में ब्लास्ट से पांच की मौत

 21 Oct 2020  682

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कराची में बड़ा धमाका होने से पांच लोगों की मौत हुई है। बता दें कि गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में कराची यूनिवर्सिटी चार मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं। पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज के पति, रिटायर्ड कैप्टन मुहम्मद के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी और बाद में कराची में उनकी गिरफ्तारी के मामले में तथाकथित 'कराची घटना' की जांच के आदेश दिए हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, मंगलवार को एक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि कराची की घटना की सूचना लेते हुए, अर्मी चीफ ने कराची कोर कमांडर को निर्देश दिया है कि वह तथ्यों का जल्द से जल्द पता लगाए और रिपोर्ट दे। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने मीडिया को संबोधित करने के दौरान सीओएएस बाजवा और आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद से इस बात की जांच करने का अनुरोध किया था कि कैसे सिंध पुलिस प्रमुख पर सफदर के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए दबाव डाला गया था। सोमवार अल सुबह, मरियम नवाज ने ट्वीट किया था कि सफदर को कराची के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।उसने दावा किया कि जब वह सो रही थीं, तभी पुलिस वहां पहुंच गई और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दूसरी तरफ पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान से आम जनता नाराज़ है क्योंकि वहां सेना और पुलिस का विवाद गहरा हो गया है।