अभिनंदन पर मचा पाकिस्तान में बवाल
29 Oct 2020
640
संवाददाता/in24 न्यूज़।
अभिनंदन के मसले पर पाकिस्तान में घमासान मचा हुआ है। पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को भारत की ओर से एयरस्ट्राइक की गई थी. एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत को लेकर खौफ का माहौल था. पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर ने इस बात का खुलासा संसद में किया है. पाक असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने संसद में खुलासा किया कि उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे. अयाज सादिक ने कहा कि उस समय कमर बाजवा के चेहरे पर पसीना आ रहा था और बाजवा को भारत द्वारा हमले का डर सता रहा था. अयाज सादिक ने दावा किया कि उस बैठक में महमूद शाह कुरैशी भी मौजूद थे, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था. तब पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि खुदा के वास्ते अभिनंदन को वापस जाने दें, हिंदुस्तान 9 बजे रात को पाकिस्तान पर हमला कर रहा है. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत के बीच तब भारत सरकार को लेकर खौफ बैठा हुआ था. इसके बाद उन्होंने बिना समय गंवाए अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी थी. पाकिस्तान ने तब हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए थे. भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। संबित पात्रा ने लिखा कि राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक और पर सवाल उठा रहे थे ना? ज़रा देखिए मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में की पाक के चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ़ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था,कहीं भारत अटैक न कर दे! समझें? बता दें कि जिस तरह पाकिस्तान का डर सामने आया है उससे भारत में ये मसला गर्म हो सकता है।