करोड़ों की मालकिन निकली भिखारन गिरफ्तार

 02 Nov 2020  1348

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भिखारी का नाम सुनते ही जो तस्वीर जेहन में बनती है वह एक गरीब और निरीह की होती है. मगर बदलते दौर ने भिखारियों की ज़िंदगी भी बदल दी है. अब भिखारी भी किसी से कम नहीं हैं और उनके खातों में करोड़ों रुपए डिपॉजिट होने के अलावा एक से ज्यादा मकान और संपत्ति के मालिक होते है। ऐसी ही एक महिला भिखारी का मामला इजिप्ट में सामने आया है। एक भिखारी के बैंक खाते में एक करोड़ 42 लाख रुपए का डिपॉजिट होने का मामला सामने आया है। यही नहीं, 57 साल की महिला भिखारी के नाम पर पांच से अधिक मकान होने का भी खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस बैंक खाते में डेढ़ करोड़ से ज्यादा जमाराशि रखने वाली महिला भिखारी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला भिखारी व्हीलचेयर पर बैठकर इजिप्ट के कई राज्यों में घूम-घूमकर भीख मांगा करती थी और खुद को अपंग और बेसहारा बताने की कोशिश करती थी। भीख मांगना ही अपना प्रोफेशन बना चुकी महिला केवल भीख मांगने के दौरान ही व्हील चेयर पर होती थी और बाकी समय कहीं आना-जाना पैदल किया करती थी। महिला का यह राज उस वक्त खुला जब एक व्यक्ति ने उसे व्हीलचेयर की बजाय पैदल जाते देख लिया। महिला का नाम नफीसा बताया गया है। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि महिला को कोई भी बीमारी नहीं है। जांच के दौरान ही भिखारी के दो बैंक अकाउंट में एक करोड़ 42 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली। यानी भीख मांगने के लिए भी झांसे का इस्तेमाल कर रही है.