आईएसआई की निगरानी वाला बोर्ड करेगा करतारपुर गुरुद्वारे की निगरानी

 05 Nov 2020  625

संवाददाता/in24 न्यूज़.
करतारपुर गुरुद्वारे को लेकर पाकिस्तान सरकार ने एक और नई चाल चली है। पाकिस्तान ने करतारपुर गुरुद्वारे का रख-रखाव पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से छीन कर ईटीपीबी यानी इवकी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड को दे दिया है।इस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट में कुल 9 सदस्य हैं, लेकिन उनमें एक भी सिख समुदाय से नहीं है और ये बात भारत के लिए चिंता का विषय है। मो. तारिक़ खान को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का सीईओ बनाया गया है। इसके साथ ही सबसे जरूरी बात यह है कि पाकिस्तान में ईटीपीबी को आईएसआई पूरे तरीके से कंट्रोल करती है। यानी की करतारपुर गुरुद्वारे का रख रखाव आईएसआई की निगरानी में होगा। पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की में यह भी कहा गया है कि गुरुद्वारे का रख-रखाव करने वाला प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट इस संबंध में एक प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान को लागू करेगा। यानी इमरान खान सरकार आस्था के स्थल को व्यावसायिक स्थल में बदलने का इरादा रखती है। पाकिस्तान ने कहा था कि वो हर श्रद्धालु से 20 डॉलर सर्विस फीस वसूलने का इरादा रखता है। पाकिस्तान इस गलियारे से हर साल 258 करोड़ रुपए कमाना चाहता है। भारत ने कई बार पाकिस्तान से इस पर विरोध जताया था लेकिन पाक इस पर सहमत नहीं हुआ। बता दें कि पाकिस्तान के इस फैसले से सिख समुदाय भारी विरोध कर सकता है.