बाइडेन की जीत में भारतीय-अमेरिकी युवा की अहम भूमिका

 12 Nov 2020  578

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

आज अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को दुनिया पहचानने लगी है. बता दें कि बाइडेन  की जीत में एक भारतीय-अमेरिकी युवा ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. न्यू जर्सी के 30 वर्षीय युवा अमित जानी ने 3 नवंबर के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाइडेन अभियान के लिए भारतीय-अमेरिकी और एशियाई-अमेरिकी समुदाय को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अमित जानी ने एशियाई अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर के निदेशक के रूप में बाइडेन अभियान के लिए काम किया. इस समुदाय में 50 से अधिक जातीयताएं और सैकड़ों भाषाएं बोलने वाले लोग हैं. जानी प्राथमिक सत्र के शुरुआती समय में बाइडेन अभियान में शामिल हो गए थे, उस वक्त एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी राष्ट्रपति के लिए थे. बाइडेन अभियान में शामिल होने के बाद से जानी ने कई स्तर पर काम किया. उन्होंने राजनीतिक अभियान में एक राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा बनाया. जानी ने मीडिया में डिजिटल विज्ञापन छह भारतीय भाषाओं सहित 20 एएपीआई भाषाओं में पेश किये. उन्होंने 300 से अधिक सक्रिय सदस्यों का एक स्वयंसेवी संगठन बनाया. जानी ने  एएपीआई और भारतीय अमेरिकी समुदाय दोनों के लिए नीतिगत प्लेटफार्मों को तैयार करने में मदद की, सैकड़ों इवेंट्स को आयोजित किये. यही नहीं उन्होंने कई भाषाओं में अनुवादित सामग्री को प्रचार में इस्तेमाल किया. अमित जानी ने दक्षिण एशियाई लोगों को बाइडेन के पक्ष में बनाने के लिए कई समूहों जैसे इंडियन अमेरिकन फॉर बाइडेन, हिंदू अमेरिकन फॉर बाइडेन, सिख अमेरिकन फॉर बाइडेन, जैन अमेरिकन फॉर बाइडेन का गठन किया. 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के दौरान उन्होंने व्यापक रूप से देखे गए वर्चुअल कार्यक्रम को आयोजित करने में मदद की. यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की अध्यक्ष और दक्षिण और मध्य एशिया की पूर्व सहायक सचिव निशा बिस्वाल ने चुनाव से पहले एक वीडियो में कहा था कि मुझे लगता है कि हम रिकॉर्ड मतदान करने जा रहे हैं और यह उस अविश्वसनीय प्रयास के कारण है जो (अमित) और (उनकी) टीम ने किया है. उन्होंने (संयुक्त राज्य अमेरिका में समुदाय को बड़ी संख्या में प्रेरित किया है. 30 साल की उम्र में पेशे से वकील अमित जानी डेमोक्रेक्टिक राजनीति और सरकार में एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे हैं. बाइडेन अभियान में शामिल होने से पहले उन्होंने न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी के प्रशासन के लिए काम किया. उन्होंने गवर्नर मर्फी के अभियान और न्यू जर्सी डेमोक्रेटिक स्टेट कमेटी के लिए  एएपीआई निदेशक के रूप में भी कार्य किया है. यही मुख्य वजह है कि इनकी सेवा ली गई.