ढाका में आज हो रहे हैं उपचुनाव

 12 Nov 2020  635

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमेरिका और भारत के कुछ हिस्से में चुनाव के बाद अब बांग्लादेश में आज उपचुनाव है.18 चुनावी क्षेत्र के उपचुनाव के लिए लोगों ने आज सुबह से मतदान करना शुरू कर दिया है। मतदान गुरुवार सुबह 8.00 बजे शुरू हुआ जो शाम को 4.00 बजे तक चलेगा। एक और संसदीय क्षेत्र सिराजगंज 1 के लिए भी आज मतदान होगा। इसके पहले इलेक्शन कमिशन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की सारी तैयारियां कर ली थीं। इसके लिये छह दावेदार हैं। इनमें आवामी लीग के द्वारा नामित मोहम्मद हबीब हसन, बीएनपी के द्वारा नामित एसएम जहांगीर हुसैन, जतिया पार्टी के नसीरुद्दीन सरकार, गानो फ्रंट के काजी मोहम्मद सहीदुल्लाह, बांग्लादेश कांग्रेस के उमर फारूक और पीडीपी के मोबीबुल्ला बहार शामिल हैं। लोक प्रशासन मंत्रालय ने यह निर्णय किया है कि आज के दिन सिर्फ चुनाव से संबंधित संस्थान ही बंद रहेंगे बाकी सारे खुले रहेंगे। कुछ लोक परिवहन के साधन बुधवार मध्य रात्रि से गुरुवार मध्य रात्रि तक बंद रहेंगे। वहीं मोटरसाइकिल मंगलवार मध्यरात्रि से शुक्रवार मध्य रात्रि तक बंद रहेंगी। कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और कानून लागू करवाने वाले अधिकारियों की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि ढाका 18 सीट आवामी लीग के कानून निर्माता वकील सहरा खातून और सिराजगंज 1 सीट सत्तारूढ़ दल के एमपी मोहम्मद नसीम के मृत्यु के बाद खाली हो गई थीं। इन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। खबर के मुताबिक़ चुनावी प्रक्रिया फिलहाल शांतिपूर्ण है.