24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के दो लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले

 21 Nov 2020  564

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब भी कोरोना वायरस का तांडव जारी है. अमेरिका के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. दुनियाभर में हर दिन आने वाले करीब तीस फीसदी कोरोना के नए मरीज अमेरिका के हैं. पूरी दुनिया में जहां पांच करोड़ 79 लाख 2 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं अमेरिका में ये तादात बढ़कर एक करोड़ 22 लाख 74 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. जहां पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस ने 13 लाख 77 हजार 500 से ज्यादा लोगों की जान ली है वहीं अमेरिका में अब तक दो लाख 60 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान पूरी दुनिया में दो लाख 66 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और वहीं अमेरिका में एक दिन में दो लाख 1000 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं. पूरी दुनिया में बीते चौबीस घंटों के दौरान 11 हजार 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं अमेरिका में एक दिन में 1,951 लोगों की जान गई है. दुनियाभर में अब तक इलाज के बाद चार करोड़ एक लाख 3000 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं वहीं एक करोड़ 64 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं. वहीं अमेरिका में अब तक 73 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं, हालांकि यहां अभी भी 46 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. अमेरिका के बाद भारत में कोरोना वायरस ने जमकर तांड़व मचाया है. भारत में अब तक 90 लाख पांच हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि यहां अब तक 84 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. भारत में अभी भी चार लाख 41 हजार 952 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. कई देशों में एकबार फिर से लॉकडाउन लगाने की बात चल रही है क्योंकि कोरोना का संकट टला नहीं है.