दुनिया भर में मचा कोरोना का आतंक

 22 Nov 2020  550

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कोरोना ने आज पूरी दुनिया में दहशत फैला कर रखा है. चीन के वुहान शहर से पिछले साल दिसंबर में फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. दुनियाभर में अब तक पांच करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. और करीब 14 लाख लोगों की जान जा चुकी है. 11 महीने बीत जाने के बाद भी हालात पूरी तरह से काबू में नहीं हैं और कोरोना अब पहले के मुकाबले तेजी से फैल रहा है. बीते चौबीस घंटों के दौरान ही पूरी दुनिया में पांच लाख 89 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 9500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. पूरी दुनिया में अब तक पांच करोड़ 84 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 13 लाख 86 हजार 334 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, दुनियाभर में चार करोड़ 4 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी दुनियाभर में एक करोड़ 66 लाख 37 हजार 409 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. कोरोना का केंद्र बन चुके अमेरिका में हालात अभी भी खराब बने हुए हैं. यहां हर दिन करीब दो लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका में अब तक एक करोड़ 24 लाख 50 हजार 666 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.  जिनमें से दो लाख 61 हजार 790 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 74 लाख तीन हजार 847 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि, अमेरिका में अभी भी 47 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक लाख 72 हजार 839 नए मामले सामने आए हैं और 1,460 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद भारत में कोरोना ने सबसे अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है. यहां अब तक 90 लाख 95 हजार 908 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से एक लाख 33 हजार 263 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 45,295 नए मामले सामने आए हैं और 499 लोगों की जान गई है. भारत में अब तक 85 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी चार लाख 42 हजार 606 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. भारत के बाद ब्राजील कोरोना संक्रमण के मामले में अग्रणी रहा है. ब्राजील में अब तक 60 लाख 52 हजार 786 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 69 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 54 लाख 29 हजार 158 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. यहां अभी भी चार लाख 54 हजार 612 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 32,622 नए मामले सामने आए हैं और 354 लोगों की जान गई है. ब्राजील के बाद फ्रांस कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. जहां 21 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 48,518 लोगों की जान जा चुकी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 17,881 नए मामले सामने आए हैं और 253 लोगों की जान गई है. फ्रांस में कोरोना का रिकवरी रेट दुनिया के सभी देशों से कम है. यहां अब तक सिर्फ एक लाख 49 हजार 521 लोग ही ठीक हुए हैं और अभी भी 19 लाख 29 हजार 12 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. यही हाल रहा तो आने वाले कुछ महीने तक कोरोना से संभलकर रहना होगा।