रूस में जल्द होगी कोरोना वैक्सीन की शुरुआत

 03 Dec 2020  611

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 को रूस ने मात देने की तैयारी कर ली है. राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने घोषणा की है कि रूस में सरकार की ओर से अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। यह व्यापक स्तर पर किया जाएगा। पुतिन ने प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मेडिकल कर्मचारी, शिक्षक और ज्यादा खतरे वाले समूहों के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। पुतिन के अनुसार आने वाले दिनों में वैक्सीन की 2 मिलियन डोज विकसित की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया है कि सभी तैयारियां इस हफ्ते पूरी हो जाएंगी। साथ ही वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध होगी। रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोगू ने कहा है कि रूसी सैनिकों को वैक्सीन देना पहले ही शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि रूस के 2 कोरोना वैक्सीन हैं- स्पूतनिक वी और एपीवैक कोरोना। इसके साथ ही तीसरा भी विकसित किया जा रहा है जिसके ट्रायल इसी साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे। रूस पहला ऐसा देश है जिसने अगस्त 2020 में सबसे पहले अपने कोरोना वैक्सीन को पंजीकृत कराया था। बता दें कि दुनिया के अनेक देश कोरोना वैक्सीन की तैयारी में लगे हुए हैं.