कोरोना ने मचाया अमेरिका में कोहराम

 07 Dec 2020  614

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमेरिका लगातार कोरोना महामारी की चपेट में घिरता जा रहा है. पिछले 5 दिनों में अमेरिका में 10 लाख नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. साल की शुरुआत में जनवरी महीने में अमेरिका में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था. इसके करीब 100 दिन बाद अमेरिका में कोविड-19 के 10 लाख के मामले हुे थे. अब अमेरिका में सिर्फ पांच दिन में कोरोना वायरस के 10 लाख नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जॉन्स हॉफकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह मंगलवार से शनिवार तक यानि मात्र पांच दिनों में अमेरिका में कोरोना वायरस के 1,000,882 नए मामले सामने आए. इसके बाद अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक करोड़ 45 लाख से अधिक हो चुकी है. अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस महामारी ने 2 लाख 81 हजार 199 लोगों की जान ले ली है. नवंबर महीने में कोरोनो वायरस के रोज आने वाले मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. आलम यह रहा  कि पहली बार एक दिन में 1 लाख से ज्यादा केस सामने आए. दिसंबर महीने के दूसरे दिन 24 घंटों में 2 लाख से अधिक केस सामने आए. अमेरिका में हालात इतने खराब हो गए हैं कि वहां के अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से भर गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अभी हालात और खराब होने वाले हैं. दरअसल, अमेरिका में 'थैंक्सगिविंग' त्योहार को लेकर यात्रा तथा समारोहों के बाद कोरोना वायरस से स्थिति बदतर होने लगी है. अमेरिका में अभी भले ही छुट्टियों का दौर चल रहा है. लेकिन इन छुट्टियों में लोग तेजी से त्योहार, शादी और एक-दूसरे से मिल-जुल रहे हैं. इस कारण संक्रमण के मामलों में और वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को देशभर से कोरोना संक्रमण के 2,28,000 मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आने वाले अमेरिका में सर्वाधिक मामले हैं. एक दिन पहले अमेरिका में कोरोना के 2,17,000 मामले सामने आए थे. अमेरिका में कोविड-19 की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान 2,607 लोगों की मौत हुई. भारत में भले ही कोरोना की रफ़्तार में कमी आई है, मागत अब भी उसका संकट बरकरार है.