लाइव टीवी में जो बाइडेन ने लगाया कोरोना वैक्सीन
22 Dec 2020
695
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के खतरे ने दुनिया के अनेक देशों को एकबार फिर से दहशत में ला दिया है. ऐसे में आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को लाइव टेलीविज़न पर कोविड-19 वैक्सीन ली. 78 वर्षीय आगामी राष्ट्रपति ने क्रिस्टियाना अस्पताल में फाइजर वैक्सीन का टीका लगाया. राष्ट्रपति की टीम ने कहा कि उनकी पत्नी जिल पहले ही टीका लगा चुकी हैं. बाइडेन ने अमेरिकियों से कहा कि जब उनका टीकाकरण हो जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा इस बीच लोगों को मास्क पहनना चाहिए और विशेषज्ञों की बात सुननी चाहिए. कोरोना वायरस अमेरिका में 318,000 लोगों की जान ले चुका है. राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी उन हाई प्रोफाइल हस्तियों में शमिल थी जिन्हीने सबसे पहले टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति को अगले सप्ताह टीका लगाया जाएगा. वर्तमान सेवारत उप राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी को पिछले सप्ताह टीका लगाया गया था. हालांकि ट्रंप ने अभी तक इस अभियान में भाग नहीं लिया है. ट्रंप ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद माना जाता है कि उनमे अब प्राकृतिक प्रतिरक्षा आ गई है. उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना पॉजिटिव थीं, वह भी इस दौरान अनुपस्थित रही. बाइडेन 20 जनवरी को पदभार संभालने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. बता दें कि अब बह कोरोना से बचना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इसका खतरा फिर से बढ़ने लगा है.