दस लाख लोगों को हर दिन लगाए जाएंगे अमेरिका में कोरोना वैक्सीन

 06 Jan 2021  1106

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की पुनर्वापसी ने अनेक देशो को वैक्सीन को लेकर चौकन्ना कर दिया है. अमेरिका में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची की माने तो धीमी शुरुआत के बावजूद अमेरिका में शीघ्र ही कोविड-19 के करीबन 10 लाख टीके रोजाना लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने देश में अगले कुछ हफ्ते में  संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर आगाह भी किया है। गौरतलब है कि टीकाकरण की गति धीमी होने से स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जनता दोनों में नाराज़गी है। फाउची ने एपी से बोला है कि जब भी आप एक बड़ा कार्यक्रम प्रारंभ करते हैं, तो कुछ समस्याएं आती ही हैं। मुझे लगता है कि इन समस्याओं को अब दूर कर लिया गया है। उन्होंने बोला है कि टीकाकरण 14 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था और अब इसने रफ्तार पकड़नी शुरू कर ली है, अब भी एक दिन में लगभग पांच लाख टीके रोज लगाए जा रहे हैं। फाउची के मुताबिक अब छुट्टियां समाप्त होने के पश्चात मुझे लगता है एक दिन में 10 लाख या उससे अधिक टीके लगेंगें। उन्होंने बोला है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का 100 दिन में 10 करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य काफी यथार्थवादी, अहम एवं ऐसा लक्ष्य है, जिसे प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी वैक्सीन के प्रति गति को तेज़ी देने का काम किया है.