बांग्लादेश में पीएम मोदी का विरोध

 27 Mar 2021  1157

संवाददाता/in24 न्यूज़।
बांग्लादेश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर हैं. इस बीच एक समूह द्वारा पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा का विरोध किया जा रहा है. विरोध के मद्देनजर बांग्लादेश द्वारा सीमा पर बॉर्डर गार्ड को तैनात किया गया है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के खिलाफ कट्टरपंथी इस्लामी  संगठन हिफाजत-ए- इस्लाम द्वारा विरोध के बाद कई जगह पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने कई जगह रबड़ की गोलियां दागीं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी रफिकुल इस्लाम ने कहा है कि हमें भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागनी पड़ीं क्योंकि वो पुलिस स्टेशन में आ गए थे और तोड़फोड़ करने लगे थे. राजधानी ढाका की मुख्य मस्जिद में शुक्रवार से शुरू हुई हिंसा कई प्रमुख जिलों में फैल गई. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के एक प्रवक्ता, जो कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक रिजर्व पैरामिलिट्री फाॅर्स के रूप में कार्य करता है, ने कहा कि उसने शुक्रवार रात से ही सैनिकों को तैनात किया है. पुलिस ने कहा कि कट्टर इस्लामिक ग्रुप के सदस्य हिफाजत-ए-इस्लाम के सदस्यों के चार शवों को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. हिफाजत-ए-इस्लाम एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह के हजारों समर्थकों ने शुक्रवार को मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के विरोध में प्रदर्शन किया. 2013 में ढाका में हजारों हिफाजत-ए-इस्लाम समर्थकों के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई, जिसमें लगभग 50 लोग मारे गए. बांग्लादेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतखीरा में जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मुझे मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला है. जब मैं 2015 में बांग्लादेश आया था तो मुझे मां ढाकेश्वरी के चरणों में शीश झुकाने का अवसर मिला था. पीएम ने कहा कि मानव जाति आज कोरोना के कारण अनेक संकटों से गुजर रही है, मां से प्रार्थना है कि पूरी मानव जाति को इस कोरोना के संकट से जल्द मुक्ति दिलाएं. आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला. मेरी कोशिश रहती है कि मौका मिले तो इन 51 शक्तिपीठों में कभी न कभी जाकर अपना माथा टेकूं. पीएम मोदी ने कहा कि ये बहुउद्देशीय हॉल हो ताकि जब काली पूजा के लिए लोग आएं तो उनके भी उपयोग में आए और सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक अवसर पर यहां के लोगों के काम आए और आपदा के समय खासकर चक्रवात के समय ये कम्यूनिटी हॉल सबके लिए शेल्टर का स्थान बन जाए. बता दें कि बांग्लादेश में पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है.