तीन प्राइवेट पार्ट वाले अनोखे शिशु का जन्म

 03 Apr 2021  964

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कभी कभी ऐसी घटना सामने आती है, जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। बता दें कि मानव इतिहास में देश में पहली बार ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जहां एक बच्चे का जन्म तीन प्राइवेट पार्ट के साथ हुआ है। इराक के मोसुल शहर के दुहोक में जन्मे इस बच्चे के परिवार वाले यह सब कुछ देखकर दंग रह गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्चे के परिवार में ऐसा कोई भी आनुवांशिक पतन का इतिहास नहीं रहा है। इसलिए यह माना जा रहा है कि बच्चा जब गर्भ में था, तो वह दवाओं के संपर्क में सही से नहीं आ पाया शायद इसी वजह से ऐसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, जब बच्चा तीन महीने का था, तब अंडकोश में सूजन की शिकायत को लेकर इस बच्चे के मां-बाप डॉक्टर के पास पहुंचे। बच्चे को देखने के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उसके एक नहीं बल्कि तीन-तीन प्राइवेट पार्ट हैं। मेन प्राइवेट पार्ट की जड़ से जुड़ा एक प्राइवेट पार्ट था, जिसकी लंबाई 2 सेंटीमीटर थी, वहीं दूसरे की लंबाई एक सेंटीमीटर थी, जो कि मेन प्राइवेट पार्ट की निचले हिस्से से जुड़ा था। यहां पर हैरानी की बात यह थी कि तीन प्राइवेट पार्ट में से केवल एक ही प्राइवेट पार्ट सही से काम कर रहा था। यानी कि दो अन्य प्राइवेट पार्ट में मूत्रमार्ग अथवा यूरिन ट्यूब नहीं थे। फिर इस जांच के बाद डॉक्टरों ने जो दो प्राइवेट पार्ट काम नहीं कर रहे थे, उन्हें सर्जरी के जरिए हटाने का फैसला किया। इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उन दोनों अतिरक्त प्राइवेट पार्ट्स को हटा दिया। एक साल तक फॉलोअप लेने के बाद इस समस्या से छुटकारा मिला। जाहिर है इस तरह की घटना से डॉक्टर्स भी हैरान हुए बिना नहीं रह सके।