सबसे लंबी पलकों वाली चीनी महिला का नाम गिनीज बुक में दर्ज

 24 Apr 2021  1038

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महिलाएं अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं। आम तौर पर लंबे बालों की महिलाएं शौकीन मानी जाती हैं। मगर क्या पलकों की लंबाई के मामले में किसी की ख़ास चर्चा आपने सुनी है? आमतौर पर पलकों की लंबाई 1 या 2 सेंटीमीटर ही होती है। लेकिन चीन की एक महिला की पलकें एक या दो सेंटीमीटर नहीं बल्कि 12 सेंटीमीटर की हैं। यह महिला चीन की यू जियानशिया है। उनकी पलकों के बाल 12.40 सेंटीमीटर यानी 4.88 इंच लंबे हैं। इसी लंबाई के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है। उनका कहना है कि लंबी पलकों की वजह से उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि वे उन्हें अपनी शरीर का हिस्सा मानती हैं। यू जियानशिया का कहना है कि, उन्हें लंबी पलकों की देखभाल में कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ती। वे उन्हें चेहरे के साथ ही धो लेती हैं। लेकिन कभी इन्हें कटवाती नहीं, अगर कटवा भी लेंगी तो ये फिर से उतनी ही हो जाएंगी। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड कनाडा की गिलियन क्रिमिनिसी के नाम था, जिनकी पलकों की लंबाई 8.07 सेंटीमीटर है। वैसे यू जियानशिया का कहना है कि उन्हें उनकी पलकें सुंदर लगती हैं और वे उनके अच्छे स्वास्थ्य का संकेत देती हैं। बता दें कि अमूमन अपनी आइब्रो को खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं लगातार उसका ख़याल रखती हैं।