पाकिस्तान पर भी मंडराया कोरोना का साया
28 Apr 2021
715
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का ख़ौफ़ अब पाकिस्तान में भी दिखने लगा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान ने बुधवार को कोरोना की वजह से 200 से अधिक मौतों की सूचना दी है, जो एक ही दिन में सबसे अधिक मौतें हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 201 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान में 17,530 मौतें हुई हैं. आंकड़ों से पता चला कि 23 अप्रैल को 157 लोगों की मौत हुई थी. जिसने पिछले साल 20 जून को दर्ज 153 मौतों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि एक सप्ताह के भीतर एक नया रिकॉर्ड बन गया. पिछले 24 घंटों में कम से कम 5,292 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामले 810,231 हो गए. मंत्रालय ने बताया कि 4,678 लोगों को पिछले 24 घंटों में रिकवर किया आया है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पॉजिटिव मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या के कारण, प्रधानमंत्री इमरान खान सबसे अधिक प्रभावित शहरों में लॉकडाउन का आदेश दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम पूर्ण लॉकडाउन करते हैं तो खाद्य आपूर्ति में सुधार किया जाना चाहिए. सरकार ने प्रसार को रोकने के लिए मध्य जून तक परीक्षा स्थगित कर दी हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है. 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हुआ. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत में कोरोना संकट को देखते हुए पाकिस्तानियों से भारत की मदद की अपील की थी.