अब जापान करेगा 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से भारत की मदद
30 Apr 2021
782
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत कोरोना से जिस कदर परेशान है, उसे देखते हुए मित्र देशों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. अब इस कड़ी में जापान भारत की मदद को तैयार है. भारत में कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं, इसके साथ ही जापान कोरोना महामारी की मार झेल रहे भारत की मदद करने वाले उन राष्ट्रों के समूह में शामिल हो गया है, जो भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर में मदद कर रहे हैं. भारत में जापानी राजदूत सातोशी सुजुकी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उनका देश भारत को 300 ऑक्सीजन जनरेटर और कई वेंटिलेटर प्रदान करेगा जो वर्तमान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ट्विटर पर सुजुकी ने कहा कि जापान भारत की सबसे बड़ी ज़रूरत के समय में साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जापान जरूरत के समय में भारत के साथ खड़ा है. हमने 300 ऑक्सीजन जनरेटर और 300 वेंटिलेटर प्रदान करने की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. भारत के लिए अभी विदेशी मित्रों का समर्थन और सहयोग बेहद मायने रखता है.