बिल गेट्स लेंगे अपनी पत्नी मेलिंडा से तलाक

 04 May 2021  978

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शादी के बारे में मान्यता है कि दाम्पत्य जीवन में बंधने के बाद पति-पत्नी एक दूसरे का साथ निभाने की कैसा खाते हैं, मगर आधुनिक दौर में ये सारी मान्यताएं टूटती जा रही हैं. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने सोमवार को बताया कि वे तलाक ले रहे हैं. हालांकि बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में वे एक साथ काम करते रहेंगे, जो दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटेबल फाउंडेशन है. अपने ट्वीट में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और उनकी पत्नी ने कहा कि उन्होंने 27 साल की अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि हमने तीन बच्चों की परवरिश की है और एक ऐसी नींव तैयार की है जो दुनिया भर में काम करती है ताकि सभी लोग स्वस्थ, उत्पादक जीवन जी सकें. हम अपने परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी चाहते हैं. बिल गेट्स इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे और उनकी संपत्ति का अनुमान 100 बिलियन डॉलर से अधिक है. हालांकि यह देखना अभी बाकी है कि बिल और मेलिंडा अपनी संपत्ति का बंटवारा कैसे करेंगे और इसका फॉउंडशन पर इसका कैसे असर पड़ेगा. इससे पहले एक और अमेरिकी अरबपति अमेज़न के सीईओ जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस ने 2019 में तलाक़ ले लिया था. मैकेंजी स्कॉट ने पुनर्विवाह किया. जेफ़ बेज़ोस को संपत्ति का अच्छा खासा हिस्सा मेकेंजी को देना पड़ा था. बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी 1994 में हवाई में हुई थी. वे 1987 में माइक्रोसॉफ्ट में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम करने के दौरान मिले थे. जाहिर है इस तलाक के बाद सारी बातें इतिहास में दर्ज हो जाएंगी.