ड्रग्स तस्करों पर छापेमारी में गोलीबारी से 25 की मौत
07 May 2021
993
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ड्रग्स माफिया इतने खतरनाक होते हैं कि वे अपने सामने आनेवाले को हर हाल में नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते. ब्राजील के रियो डी जनेरियो में संदिग्ध ड्रग तस्करों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. खबरों के मुताबिक़ यह घटना शहर के जकारेज़िन्हो इलाक़े की झुग्गी-बस्ती में हुई. छापेमारी के दौरान पुलिस बख्तरबंद वाहनों में पहुंची और हेलीकॉप्टर ने उपर से उड़ान भरी इस दौरान लोगों ने छतों से भागने की कोशिश की. पीड़ितों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है,और शेष ड्रग तस्कर गिरोह के सदस्य थे. यह रियो में 16 सालों में सबसे घातक पुलिस ऑपरेशन माना जा रहा है. खबर के मुताबिक़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्रग तस्कर अपने गिरोहों में बच्चों को भर्ती कर रहे हैं. एमनेस्टी इंटरनेशनल ब्राज़ील के कार्यकारी निदेशक जुरेमा वर्नेक ने कहा कि इस पुलिस ऑपरेशन में मारे गए लोगों की संख्या निंदनीय है. 2005 में रियो के बाक्साडा फ्लुमिनेंस में 29 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस प्रमुख रोनाल्डो ओलिवेरा ने रॉयटर्स को बताया कि यह रियो में एक पुलिस ऑपरेशन में सबसे अधिक मौतें हैं. बता दें कि आज भी दुनिया के अलग-अलग देशो में ड्रग्स माफिया बेहद मजबूत स्थिति में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं.