सीरियल ब्लास्ट से काबुल में 50 से ज्यादा की मौत, सौ घायल

 09 May 2021  617

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मुकद्द्स रमजान के दौरान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर से बम धमाकों से दहल उठी. शनिवार को एक स्कूल के पास हुए सीरियल बम धमाकों में अब तक 50 लोगों की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इन बम धमाकों में करीब 100 लोग घायल भी हुए हैं. जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, ये ब्लास्ट सैय्यद-उल-शुहादा हाई स्कूल के पास हुए हैं. इस स्कूल में लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ने आते हैं लेकिन सभी की टाइमिंग अलग-अलग है. बताया जा रहा है कि ये स्कूल तीन शिफ्ट में काम करता है और दूसरी शिफ्ट में छात्राओं को पढ़ाया जाता है. बताया गया है कि इस हमले को भी उसी वक्त अंजाम दिया गया जब स्कूल में लड़कियां पढ़ने आई हुई थीं. ऐसे में मरने वालों में कई छात्राएं भी शामिल हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन ब्लास्ट की आवाज सुनी. हालांकि प्रशासन की ओर से धमाकों की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. हालांकि धमाकों में कई लोगों के घायल और मारे जाने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए मोहम्मद अली जिनाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाकों के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान स्थानीय लोगों का एंबुलेंस और प्रशासन सभी पर गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोश होने का कारण ये भी है कि काबुल के इसी पश्चिमी इलाले में पिछले साल भी ऐसे बम धमाके हुए थे. तब हमलावरों ने एक अस्पताल को निशाना बनाया था. जहां पर गर्भवती महिलाओं समेत कई नवजात बच्चे मारे गए थे. लोग अभी तक इस घटना से उबर भी नहीं पाए थे कि 8 मई को एक बार फिर से ये इलाका सीरियल बम धमाकों से दहल उठा. बता दें कि रमजान में इस तरह का धमाका करके हमलावरों ने दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है.