अमेरिकी राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार बनीं भारतीय मूल की नीरा टंडन
15 May 2021
731
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज हर क्षेत्र में भारतीय अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कैबिनेट के लिए चुनी गईं भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। इससे पहले उन्हें बाइडन द्वारा प्रबंधन एवं बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था लेकिन विरोध के बीच मार्च में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था। टंडन की सोशल मीडिया पर की गई कई विवादित पोस्ट के कारण डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक सीनेटरों की ओर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस (सीएपी) के संस्थापक जॉन पोडेस्टा ने एक बयान में कहा कि नीरा का दिमाग और राजनीतिक समझ बाइडेन प्रशासन के लिए एक संपत्ति होगी, क्योंकि वह राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में एक नई भूमिका निभाएंगी। हालांकि कैप में उनकी कमी खलेगी। बाइडेन प्रशासन के तहत कई नीतिगत समाधान टंडन के नेतृत्व में कैप में कई वर्षों में किए गए हैं। उन्होंने कहा टीम में नीरा टंडन के साथ प्रशासन के प्रयासों को बढ़ाया जाएगा, मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका में वह आने वाले वर्षों में क्या हासिल करेंगी। गौरतलब है कि टंडन सीएपी की अध्यक्ष रह चुकी हैं, उन्होंने सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड के सीईओ के रूप में काम किया है। मार्च में टंडन ने व्हाइट हाउस ओएमबी के निदेशक के रूप में अपना नामांकन वापस ले लिया था। व्हाइट हाउस के बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति बिडेन की पसंद ने पहले शुरुआती विवाद पैदा किया। बता दें कि नीरा टंडन का जन्म 10 सितंबर 1970 को अमेरिकी राज्य मैसाच्यूसेट्स के बेडफोर्ड में हुआ है। उनके माता-पिता भारतीय थे लेकिन जिस समय नीरा सिर्फ पांच साल की थीं, उसी वक्त उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद नीरा की मां ने करीब दो सालों तक वेलफेयर पर जिंदगी गुजारी। दो साल बाद उन्हें एक ट्रैवेल एजेंट की नौकरी मिल सकी। नीरा ने सन् 1992 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से बीए की डिग्री ली थी। इसके बाद सन् 1996 में येल लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की। यहां पर वह येल लॉ एंड पॉलिसी रिव्यू की सबमिशंस एडीटर थीं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में ही नीरा की मुलाकात अपने पति बेंजामिन एडवर्ड से हुई थी। दोनों ने साल 1988 में माइकल दुकाकिस के असफल राष्ट्रपति अभियान के साथ काम किया था। टंडन ने बेल एयर डिस्ट्रिक्ट में काम किया और कैंपेन में अपना योगदान दिया। वह दो बच्चों की मां हैं। नीरा साल 1992 में डेमोक्रेट बिल क्लिंटन और साल 2008 में बराक ओबामा के कैंपेन से भी जुड़ी रही हैं। बहरहाल, नीरा टंडन की इस सफलता ने भारत का शान बढ़ाने का काम किया है।