जर्मनी में 12 साल से अधिक उम्रवालों को सात जून से लगेगी वैक्सीन

 28 May 2021  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना काल में वैक्सीनेशन को लेकर खूब गहमागहमी का माहौल रहा. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने गुरुवार को कहा कि जर्मनी 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को 7 जून से कोरोना वायरस वैक्सीन देना शुरू कर देगा. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि टीकाकरण अनिवार्य नहीं होगा और इसका इस बात पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि बच्चे स्कूल जा सकते हैं या छुट्टी पर जा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी शुक्रवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर/बायोएनटेक कोविड वैक्सीन को मंजूरी देगी. यह पहले से ही यूरोपीय संघ में 16 से अधिक उम्र वालों के लिए अधिकृत है. जर्मनी के रीजनल लीडर्स के साथ बातचीत के बाद मर्केल ने कहा कि 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों और युवाओं के पास 7 जून से वैक्सीन अपॉइंटमेंट बुक करने का मौका होगा. इच्छुक लोगों को अगस्त के अंत तक कम से कम उनके पहले दो शॉट्स की पेशकश की जाएगी. मर्केल ने मीडिया से कहा कि मैं माता-पिता को बताना चाहती हूं कि बच्चों का कोई अनिवार्य टीकाकरण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों को विद्यार्थियों को टीकाकरण की आवश्यकता नहीं होगी. बच्चों को टीकाकरण महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर्ड इम्युनिटी प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जाता है. कनाडा और अमेरिका ने पहले ही 12 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. बता दें कि एजेंसी पहले ही संकेत दे चुकी है कि वह केवल जोखिम श्रेणियों में बच्चों के लिए वैक्सीन की सिफारिश करने का इरादा रखती है. बाइडेन प्रसाशन के अधिकारियों ने कहा कि भारत में अभूतपूर्व कोविड-19 संकट के कारण कोवैक्स की वैश्विक आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, यहां तक कि दुनिया के कई हिस्से ऐसे हैं जहां एक शॉट स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को दिया गया है और दूसरा शॉट नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के बाद अनेक विवादों पर विराम लग सकता है.