भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की हुई पिटाई
30 May 2021
811
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर लगता है उसकी किस कदर पिटाई की गई है। पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले के मामले में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार किया जा चुका है। डोमिनिका की जेल में बंद भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें वहीं की मीडिया के जरिए सामने आई हैं। इन तस्वीरों में चोकसी जेल में बंद नजर आ रहा है। शनिवार देर रात चोकसी की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इनमें वह पुलिस हिरासत में बंद था। लोहे के दरवाजे के बाहर ताला पड़ा था, जबकि जालियों के उस पर भगोड़ा हीरा कारोबारी खड़ा था। चोकसी की एक आंख इस दौरान सुर्ख लाल नजर आई। हाथ पर नीले रंग का निशान भी दिखा। माना जा रहा है कि यह चोट का निशान है। वह इस दौरान हल्के नीले रंग के लिबास में था, जैसा कि कैदियों को पहनाया जाता है। दरअसल, चोकसी को डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने करने पर हिरासत में ले लिया गया था। डोमिनिका की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी को अगले आदेश तक कैरिबियाई द्वीपीय देश से कहीं और भेजने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने चोकसी के वकीलों की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिया है। वहीं मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण एंटीगुआ में सियासी मुद्दा बन गया है। एंटीगुआ में विपक्ष के नेता ने कहा है कि चोकसी एंटीगुआ का नागरिका है और उसके नागरिक को किसी दूसरे देश को सौंपा नहीं जा सकता है। बता दें कि डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी के बाद एंटीगुआ के पीएम ने कहा था कि डोमिनिका मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंप दें। हालांकि अब ये मामला अदालत में चला गया है। एंटीगुआ में विपक्षी पार्टी ने वहां की सरकार के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी है। विपक्षी पार्टी के नेता का कहना है कि एंटीगुआ के नागरिक को किसी दूसरे देश को नहीं सौंपा जा सकता है। उम्मीद है कि इस भगोड़े को जल्द भी भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है।