चीन में तीन बच्चे पैदा करने की इजाज़त
31 May 2021
759
संवाददाता/in24 न्यूज़।
चीन में अब दो की जगह तीन बच्चे पैदा करने की इजाज़त मिल गई है। गौरतलब है कि चीन सरकार ने आज परिवार नियोजन के नियमों में ढील देने का ऐलान करते हुए कपल्स को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी। इससे पहले चीन में सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की इजाजत थी। हाल ही में चीन की जनसंख्या के आंकड़े सामने आए थे, जिसमें सामने आया था कि चीन में आबादी का बड़ा तबका तेजी से बूढ़ा हो रहा है। ऐसे में भविष्य की चिंताओं को देखते हुए चीन को इस कदम को उठाना पड़ा। नई पॉलिसी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंजूरी मिल गई है, यानी दशकों से चली आ रही टू-चाइल्ड पॉलिसी को अब चीन में खत्म कर दिया गया है। चीन धीरे-धीरे अपनी कठोर बर्थ पॉलिसी में सुधार कर रहा है, जिसने अधिकांश परिवारों को कई वर्षों तक केवल एक ही बच्चे तक सीमित कर दिया. 2016 में दो बच्चे पैदा की अनुमति दी गई। हालांकि, इससे घटती जन्म दर पर कोई फर्क नहीं पड़ा और चीन को रिलेक्शेसन लिमिट को बढ़ाना पड़ा है। चीन में जन्म की संख्या 1961 के बाद से सबसे कम हो गई। चीन की घटती जन्म दर का मतलब है कि जनसंख्या जल्द ही घटने लगेगी। अनुमान है कि जनसंख्या वृद्धि में गिरावट से दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश 2025 से पहले पीक पर पहुंच सकता है। हाल ही में जारी जनगणना के आंकड़ों के अनुसार पिछले दशक में 0.53 प्रतिशत की वार्षिक औसत जनसंख्या वृद्धि हुई जोकि 1950 के बाद से सबसे स्लो थी। इस फैसले से चीन की जनसंख्या बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है।