मुंबई का कारोबारी पाकिस्तान में गिरफ्तार 

 22 May 2017  1396

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई

मुंबई के एक कारोबारी शेख नबी अहमद को पाकिस्तान पुलिस ने इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय नागरिक शेख नबी अहमद के पास यात्रा दस्तावेज़ नहीं होने की वजह से पाकिस्तान ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अहमद जोगेश्वरी (पूर्व) में अपने परिवार के साथ रहता था. अहमद के पासपोर्ट पर जोगेश्वरी (पूर्व) का पता दर्ज है. मेघवाडी पुलिस के मुताबिक जिस घर का पता पासपोर्ट पर दर्ज है वह संपति तक़रीबन 5 साल पहले ही बेच चुका है और अभी वह जोगेश्वरी (पश्चिम) में रहता है. मुंबई पुलिस प्रवक्ता रश्मि करंदीकर ने कहा 'यह विदेश मंत्रालय से जुड़ा मामला है.'  हालांकि अहमद को 19 मई को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि अहमके तहत मामला दर्ज किया गया है. अहमद को अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए विदेशी अधिनियम 1946 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.