मां का हत्यारा जोधपुर से गिरफ्तार

 25 May 2017  1487

संजय मिश्र/in24 न्यूज़, मुंबई

अपनी मां की बेरहमी से हत्या करने वाले बेटे को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुंबई पुलिस को सौप दिया है। मुंबई के सांताक्रुज पूर्व में एक पुलिस अधिकारी के पत्नी की उसके फ्लैट में ही गला रेत कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी । कहते है दुनिया में सबसे बड़ा दुःख तब आता है जब एक पिता के कंधे पर जवान बेटे की लाश होती है, लेकिन जवान बेटा ही अपनी मां की हत्या कर दे तो, इसे आप क्या कहेंगे ? मुंबई की चर्चित शीना बोरा हत्याकांड के जांच अधिकारी ज्ञानेश्वर गणाेरे ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी खुशहाल ज़िन्दगी में कभी एसा भी दौर आयेगा जब उनके पास सोचने के लिए कुछ भी बचा नहीं होगा। आपको बता दे कि पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गणाेरे की पत्नी दिपाली गणाेरे की हत्या 24 मई तड़के तीन बजकर पांच मिनट के आस-पास सांताक्रूज़ पूर्व स्थित जीके पार्क सोसाईटी में कर दी गयी।

मुंबई पुलिस के तेज तर्रार अधिकारीयों में गिने जाने वाले इंस्पेक्टर गणाेरे जब अपनी ड्यूटी समाप्त कर सांताक्रूज़ पूर्व स्थित अपने घर पहुंचे तो खून से सराबोर अपनी पत्नी को मृत अवस्था में पाकर उनके होश फाख्ता हो गये। इस वारदात की जानकारी खुद इंस्पेक्टर गणाेरे ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची वाकोला पुलिस को इंस्पेक्टर गणाेरे की मृत पत्नी के चेहरे पर चाकू के कई निशान मिले। गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस को घर की फर्श पर खून से लिखी एक लाइन मिली जिसमे कथित हत्यारे ने लिखा था कि,''मैं इससे थक चुका था  ... आओ मुझे पकड़ो और फांसी पर लटकाओ। '' वाकोला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस लिखावट को सबसे बड़ा आधार मान कर चल रही है। इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गणाेरे के बेटे सिद्धांत का मोबाइल बरामद हुआ लेकिन सिद्धांत घर में नदारद था इसलिए पुलिस को शक सिद्धांत पर शक है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। वहीं वाकोला पुलिस का कहना है कि ये पुख्ता तौर से अभी नहीं कहा जा सकता कि दिपाली गणाेरे की हत्या किसने की लेकिन जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेंगा।

अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद इंस्पेक्टर गणाेरे जब अपने घर पहुंचे तो उनके फ्लैट का दरवाज़ा बाहर से लॉक था जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया तो पत्नी का मोबाइल बंद मिला। लेकिन जब ज्ञानेश्वर गणाेरे की नजर जब शूज़ रैक पर पड़ी तो उन्हें अपने फ्लैट की चाभी वहां गिरी पड़ी मिली। जिसके बाद उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खोला और पत्नी का शरीर फर्श पर खून से रक्तरंजित अवस्था में पाया। बहरहाल फ्लैट की चाभी शूज़ रैक में मिलना, बेटे का मोबाइल घर पर मिलना लेकिन बेटे का वहां नदारत रहना एक साथ कई सवाल की तरफ इशारा कर रहा है कि जिस तरह मां दिपाली बेटे को सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैट करने से रोकती थी, बेटे को पार्टी में जाने से रोकती थी, कही इस रोक टोक स तंग आकर बेटे ने तो अपनी मां का खून नहीं कर दिया? फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है।