दुल्हे को किया शादी के दिन गिरफ्तार

 21 Jun 2017  1450
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई

कोल्हापूर में स्थित एक व्यक्ति को उसके शादी के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया।शादी के अगले ही दिन उसे लोकल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 23 जून तक उस व्यक्ति को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

अपनी शादी के सभी कार्यक्रमों को पूरा कर जब दूल्हा दशरथ अपने घर पहुंचा तो कूछ ही देर में उसके घर पुलिस आ गई । दशरथ को उसी दिन दर्ज की गई एक शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया। DSP किशोर काले ने बताया है की, पीड़िता के आरोप के अनुसार पिछले साल नवंबर में दशरथ ने उसके साथ रेप किया था। साथ ही उसने बताया कि उस वक्त वह घर में अकेली थी, और दशरथ ने उसे इस बारे मे किसी से कुछ न कहने की धमकी भी दी। धमकी के डर की वजह से तब उसने किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन कुछ दिन पहले ही दशरथ ने फिर से उसका रेप किया। इस बार पीड़िता ने बिना डरे अपने घरवालों को पूरी घटना के बारे मे जानकारी दी। घरवालों ने पीडिता को शिकायत दर्ज कराने को कहा।
शिकायत दर्ज होने  के बाद,दशरथ  पर IPC के तहत धारा 376 (रेप), 450 (अनाधिकार गृहप्रवेश) और 506 (पीड़ित को डराने-धमकाने के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) ऐक्ट, 2015 की धारा 3(2)(W) और 3(2)(V)(A) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता एक दिहाड़ी मजदूर है जब कि दशरथ गांव की एक डेयरी में लैब टेक्निशन के औधे पर काम करता है। साथ ही पुलिस का यह भी कहना है कि उनके पास दशरथे खोट का अपराध साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।