अमेरिका के कैसिनो में गोलीबारी से 50 की मौत
02 Oct 2017
1388
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़
अमेरिका के लॉस वेगास में एक कैसिनो में हुई गोलीबारी की वजह से 50 की मौत हुई और 200 से अधिक घायल हुए. फिलहाल कई घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है और पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ हमलावर की पहचान स्थानीय व्यक्ति के तौर पर बताई जा रही है. साथ ही गोलीबारी की खबर को अफवाह बतायी जा रही है। मौजूदा लोगों के अनुसार इस रिजॉर्ट में हार्वेस्ट फेस्टिवल के तहत संगीत कार्यक्रम चल रह था और इस कार्यक्रम का आखिरी दिन सोमवार था. चूंकि पिछले चार सालों से यह आयोजन होता है और इसमें हज़ारों की भीड़ उमड़ती है. इस कार्यक्रम में मशहूर कलाकार एरिक चर्च, सैम हंट और जेसन अल्डियनअपना प्रदर्शन कर रहे थे, उसी वक़्त गोलीबारी की आवाज़ सुनते ही हर तरफ चीख पुकार होने लगी, इसके बाद भगदड़ सी मच गई और देखते ही देखते लाशों की ढेर लग गई.
चश्मदीदों के अनुसार गोलीबारी पास के एक होटल की 32वीं मंज़िल से की गई जिसे लोगों ने आतिशबाजी समझ लिया. लेकिन जैसे ही एक सुरक्षाकर्मी को गोली तब वहां अफ़रातफ़री मच गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ यह हादसा रविवार की रात करीब 10 :45 बजे हुई। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के सभी कलाकार सुरक्षित हैं। फिलहाल 14 घायलों को यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि लास वेगास मनोरंजन और कैसिनो की राजधानी के साथ साथ खान-पान और खरीददारी के लिए भी जाना जाता है।