नागपुर पहुंचे जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी, कई स्थानों की रेकी की

 08 Jan 2022  469
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) की उपराजधानी कहे जाने वाले नागपुर (nagpur) जिले से एक चौकानें वाली खबर सामने आ रही है. नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने एक चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कुछ आतंकियों द्वारा नागपुर के संवेदनशील जगहों की रेकी की गयी है. हालांकि सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि आतंकियों ने किन किन जगहों की रेकी की है.
 
रेकी करने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. हालाँकि, अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस खबर से नागपुर सहित पूरे महाराष्ट्र में हड़कप मच गया है. नागपुर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी है. हर स्थिति पर पुलिस की पैनी नजर है.
 
सुरक्षा बलों द्वारा आरएसएस (RSS) के मुख्यालय, रेशमबाग़ स्थित हेडगेवार भवन सहित कुछ अन्य संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिसके बाद से आतंकियों द्वारा इन जगहों की रेकी करने के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने इस बाबत कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है, क्योंकि अभी जांच चल रही है.