पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
08 Jan 2022
527
संवाददाता/in24 न्यूज़
पुलिस को जनता का रक्षक कहा जाता है लेकिन यही रक्षक यदि भक्षक बन जाए तो आम जनता अपनी सुरक्षा को लेकर किस पर भरोसा करें। खबर है दक्षिण मुंबई की जहां एक महिला ने एक पुलिस कांस्टेबल (police constable) के खिलाफ छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिआफ़ भोईवाड़ा पुलिस (bhoiwada police) ने आईपीसी की धारा 354 के तहत विनय भंग का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कथित आरोपी पुलिस कांस्टेबल का नाम अक्षय चौगुले बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 31 साल के आसपास है, जो पुलिस विभाग के लोकल आर्म्स डिवीजन में बतौर पुलिस कांस्टेबल कार्यरत था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी नहाने गई महिला को बाथरूम की खिड़की से देखा करता था कि अचानक महिला की नजर बाथरूम की खिड़की पर गई और महिला ने आरोपी को झांकते हुए देख लिया। जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। तो वहीं महिला द्वारा आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर भोईवाड़ा पुलिस ने धारा 354 , और 354 (क) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि आरोपी अक्षय चौगुले के खिलाफ पहले से ही भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ और चोरी का मामला दर्ज है. इसके अलावा किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन में भी आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज है. इसी मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को साल 2018 में पुलिस विभाग से निलंबित भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.