paytm के जरिये ऑनलाइन ठगी, तरीका जान आप भी रह जाएंगे दंग

 10 Jan 2022  556

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) के अंधेरी (andheri) पूर्व स्थित साकीनाका (sakinaka) इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक तरफ तो केंद्र सरकार कैशलेस और डिजिटल पेमेंट (digital payment) करने पर जोर दे रही है तो वहीं दूसरी तरह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए ठगी के मामले भी बड़ी तेजी के साथ सामने आ रहे हैं. अगर आप अपने फ़ोन में फ़ोन पे (phone pay) , गूगल पे (google pay) या फिर पेटीएम (paytm) जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और उससे ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो ये खबर आप के लिए है, क्योंकि मुंबई की साकीनाका पुलिस ने तीन ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो फेक पेटीएम के ज़रिए लोगों को ठगा करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आये ये वहीं तीनो आरोपी हैं, जो फेक पेटीएम ऐप के ज़रिए लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे.

ताजा मामला अंधेरी पूर्व के साकीनाका इलाके का है, जहां एक होटल में कुछ लोगों ने पेटीएम के ज़रिए 50 हज़ार रुपए का ऑनलाइन पेमेंट किया। लेकिन वो पैसा होटल के बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ. पैसा क्रेडिट न होने पर होटल कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत साकीनाका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। होटल कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस की टीम ने सबसे पहले होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपयोग किये गए मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल भी शुरू की. पुलिस की प्राथमिक जांच जब आगे बढ़ी, तो इस मामले में हैरान कर देने वाली बात सामने आई.

दरअसल ये लोग पेटीएम का फर्जी वर्ज़न स्पूफ पेटीएम (spoof payatm) ऐप का इस्तेमाल करते थे, जो देखने मे बिल्कुल असली पेटीएम ऐप जैसा ही दिखाई देता है. इस ऐप के ज़रिए पेमेंट कर उसका स्क्रीन शॉट्स सामने वाले को दिखाते थे, पहली नज़र में हर किसी को यही लगता था कि पेमेंट उनके एकाउंट में आ गया है, लेकिन ऐसा होता ही नही था, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस इस बात का भी लगाने में जुटी हुई है कि ठगी की इस गैंग में इन लोगों के साथ और कौन कौन लोग शामिल है.

आपको बता दें कि हाल ही में ठीक इसी तरह की घटना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमे एक दुकान से एक लड़की कुछ सामान खरीदती है और ऑनलाइन पेमेंट करती है, लेकिन पेमेंट दुकानदार को नही मिलता है, पूछने पर लड़की बताती है कि ये आपके बैंक का इशू है, ऐसे में मुंबई पुलिस के साथ इन24 न्यूज़ भी आप से यही गुजारिस करता है कि कभी भी किसी लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करे और ऑनलाइन पेमेंट करने वालो के ऐप पर नज़र रखे. ताकि इस तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से आप बच सकें।