मुंबई : 16 करोड़ की ड्रग बरामद, 3 गिरफ्तार
14 Jan 2022
501
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) में ड्रग तस्करी (drug) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर मुंबई से ड्रग तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां ड्रग तस्करी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट एक ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट एक ने मुंबई के एंटोप हिल (antop hill) इलाके से तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से करीब 16 करोड़ 10 लाख रुपये की नशीले पदार्थ की खेप बरामद की है. इस ड्रग का नाम मैथक्युलॉन है, जिस पर सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई के अन्टोप हिल इलाके में ड्रग्स बिक्री के लिए कुछ पैडलर्स आने वाले है, ये जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जाल बिछाया और इन तीनों ड्रग्स पैडलर्स को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो पुलिस की आँखे खुली की खुली रह गयी क्योंकि कथित आरोपियों के पास से मादक पदार्थ मिले. मुंबई पुलिस (mumbai police) की क्राइम यूनिट एक के अधिकारियों ने कथित आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर्स से पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इतने बड़े पैमाने पर उनके पास ड्रग्स आया कहाँ से और इसकी डिलीवरी कथित आरोपी कहां करने वाले थे.