कांदिवली : जैन स्वीट्स का शख्स 3 लाख रुपया लेकर फरार हुआ शख्स गिरफ्तार

 20 Jan 2022  641
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के कांदिवली (kandivali) इलाके से अपने मालिक का रुपया लेकर फरार हुए नौकर को पुलिस ने कई दिनों की जद्दोजहद और इन्फॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से दो लाख बीस हजार रुपए बरामद किया है. कथित आरोपी नौकर का नाम रोहित मनोज मिश्रा बताया जा रहा है जिसकी उम्र 21 साल के आसपास है. कांदिवली पुलिस ने आरोपी रोहित मिश्रा को उत्तर प्रदेश (UP) के मिर्जापुर (mirzapur) जिले से गिरफ्तार किया है, जो खुद की शादी के लिए कांदिवली पश्चिम के मशहूर जैन स्वीट्स से लाखों रुपये लेकर फरार हो गया था।
कांदिवली पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक सूर्यकांत पवार की यदि माने तो कांदिवली पश्चिम स्थित रेलवे स्टेशन के पास जैन स्वीट्स (jain sweets) नाम की दुकान है जिसके मालिक प्रदीप जैन ने अपने सबसे भरोसेमंद नौकर को 3 लाख 40 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिए थे, जिसके बाद कथित नौकर बैंक तो पहुंचा लेकिन उसने बैंक में रुपए जमा नहीं किये और दूसरे दिन वो काम पर भी नहीं आया. कथित आरोपी रोहित मिश्रा ने चूंकि अपना मोबाइल फ़ोन बंद रखा था इसलिए जैन स्वीट्स के मालिक को आभास हो गया कि उनका आदमी पैसे लेकर भाग गया है, जिसके बाद उन्होंने ने इस घटना की शिकायत कांदिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। दुकान मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की, तो पता चला कि रोहित मिश्रा बैंक तो गया था लेकिन अपनी बाइक बैंक के बाहर ही पार्क करके वहां से वो फरार हो गया. तो वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने जब उसके साथियों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी रोहित मिश्रा की शादी फिक्स हुई है जिसके लिए वह गांव जाने वाला था। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर गई और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर मुंबई ले आई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी शादी होने वाली है जिसके लिए वह घर बनवाने वाला था, जिसके लिए उसको ज्यादा पैसों की जरूरत थी, इसलिए वह अपने मालिक का पैसा लेकर भाग गया. रोहित पिछले 5 साल से जैन स्वीट्स में काम करता था और इस दौरान वो अपने मालिक का सबसे भरोसेमंद आदमी बन गया था. फ़िलहाल कांदिवली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बाद से दो लाख 20 हजार रुपया बरामद किया है, आगे की जांच जारी है.