फर्जी तरीके से जमानत दिलाने पर वकील सहित 5 गिरफ्तार
28 Jan 2022
408
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) के ठाणे (thane) जिले की कल्याण क्राइम ब्रांच (kalyan crime branch) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत लेने का प्रयास करने वाले एक वकील को गिरफ्तार किया है इसके अलावा चार अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इस फर्जीवाड़े में कथित वकील का साथ दे रहे थे. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कल्याण क्राइम ब्रांच ने उन्हें कल्याण कोर्ट में पेश किया, जहां से माननीय न्यायपालिका ने सभी आरोपियों को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
खबर के मुताबिक कल्याण क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गंभीर अपराध में लिप्त आरोपी को फर्जी तरीके से जमानत देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया जा रहा है. यह महत्वपूर्ण सूचना मिलने के बाद कल्याण क्राइम ब्रांच की टीम ने कल्याण कोर्ट परिसर का रुख किया, जहां सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर किशोर शिरसाट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाल बिछाया और चार संदिग्धों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम है जयपाल समाधानम, बंडू उर्फ चंद्रकांत अर्जुन खामकर, एडवोकेट महमूद रफीक अब्दुल सत्तार शेख, संतोष कन्हैयालाल मौर्या और मोहम्मद हबीब मोहम्मद रफीक हाशमी। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 464, 465, 468, 451 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कल्याण क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर किशोर शिरसाट के मुताबिक हत्या के मामले में डोंबिवली रेलवे पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया था उसी की जमानत कथित आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराना चाहते थे, जिससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल कथित आरोपियों ने इससे पहले इस तरह की कारगुजारी और कहां कहां की है और अब तक उन्होंने किन-किन आरोपियों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत दिलाया, इसकी पुलिस जांच कर रही है.